रेप या हनीट्रेपः रूपये ऐंठने वाली युवती काबू, मामले में शामिल दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड...जाने पूरा मामला

Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2025 06:23 PM

rape or honeytrap woman who extorted money arrested

अनाज मंडी कारोबारी पर छेड़छाड़ और सेक्टर 19 के युवक पर दुराचार मामले की जांच करने पर हनीट्रैप का मामला निकला है। इन दोनों मामलों में एक ही युवती शिकायतकर्ता है, जिससे पुलिस को शक हो गया।

सिरसा(सतनाम): अनाज मंडी कारोबारी पर छेड़छाड़ और सेक्टर 19 के युवक पर दुराचार मामले की जांच करने पर हनीट्रैप का मामला निकला है। इन दोनों मामलों में एक ही युवती शिकायतकर्ता है, जिससे पुलिस को शक हो गया। मंडी आढ़ती और होटल में दुराचार मामले में अब पुलिस ने युवती को पकड़ा है, जो पंजाब की रहने वाली है। पुलिस की युवती से पूछताछ में इन मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला एक हनीट्रेप गिरोह से जुड़ी हुई हैं, जिसमें महिला और पुरुष संलिप्त हैं। इस गिरोह का काम भी यही है कि ठगी के लिए पैसों वाले लोगों को तलाश कर उनको अपने मोह के जाल फंसाकर पैसों की डिमांड करना था।

 डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि युवती पंजाब के सरदूलगढ़ की रहने वाली है और उसका सिरसा में आना-जाना रहता है। युवती ने गिरोह के साथ मिलकर लोगों को फंसाने का एक ही तरीका अपनाया था। पहले इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया पर चैट से बातचीत कर झांसे में लिया जाता। फिर उस व्यक्ति के साथ चाय-कॉफी पीने के बहाने होटल में जाना। इसके बाद असल कहानी शुरू होती है। किसी को छेड़छाड़, तो किसी पर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का काम किया जाता है। पुलिस बाकी की तलाश में हैं। दरअसल, यह उक्त दोनों ही मामले चर्चित है।


एक केस में मंडी का आढ़ती शामिल था, जिससे दुकान में मिलने गई थी। दूसरे केस में सेक्टर 19 का रहने वाला युवक है। दूसरा केस इसलिए रोचक था, क्योंकि जिस होटल में युवती गई थी, वो एसआई का था। आरोपी युवती ने पहले आढ़ती पवन को छेड़छाड़ मामले में फंसाया था। उसने दो पुलिसकर्मियों एवं गिरोह के साथ मिलकर ढाई लाख रुपए मांगे थे, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी और एसपी ने उनको सस्पेंड कर दिया था। अब दो मामलों के बाद तीसरे व्यक्ति को तलाश कर अंजाम देने की तलाश में थी।

 डीएसपी आदर्श दीप सिंह ने बताया कि इन दोनों मामलों में एक ही युवती संलिप्त है, उससे पूछताछ की जा रही है। होटल रेप मामला व आढ़ती पर छेड़छाड़ मामला में एक ही युवती शिकायतकर्ता है। यह मामला हैनीट्रेप से जुड़ा है। युवती ने पहले मंडी के आढ़ती को छेड़छाड़ के आरोप में फंसाया था। इसके बाद सेक्टर 19 के युवक को रेप मामले में फंसाया। इनका एक गिरोह है, जिसमें महिला व पुरुष सभी शामिल है। युवती को काबू कर लिया गया है जबकि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!