Edited By Manisha rana, Updated: 17 Dec, 2025 09:59 AM

नरवाना सीआईए पुलिस व बदमाश अनूप के बीच दातासिंह वाला के पास मुठभेड़ में हो गई। जिसमें सीआईए पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए व बदमाश की दोनों टांगो पर गोली लगने के बाद नरवाना के नागरिक अस्पताल लाया गया।
नरवाना (गुलशन चावला) : नरवाना सीआईए पुलिस व बदमाश अनूप के बीच दातासिंह वाला के पास मुठभेड़ में हो गई। जिसमें सीआईए पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए व बदमाश की दोनों टांगो पर गोली लगने के बाद नरवाना के नागरिक अस्पताल लाया गया। बदमाश पर पहले 4 आपराधिक मामले भी दर्ज है। बदमाश का एक साथी अभी फरार चल रहा है।
बदमाश ने कारोबारी से मांगी थी 50 लाख की फिरौती
बता दें कि जैन गारमेंट्स के संचालक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने के मामले में सीआईए स्टाफ नरवाना को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी अनूप वासी बेलरखा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश अनूप ने जैन गारमेंट्स नरवाना के मालिक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती की पर्ची देने के बाद आरोपी ने दुकान पर फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बन गया था। घटना के बाद सीआईए स्टाफ नरवाना के इंचार्ज सुखदेव सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस को सूचना मिलने पर दाता सिंह वाला क्षेत्र में आरोपी को घेर लिया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी की दोनों टांगों में लगी, जिसमें एक टांग में फ्रैक्चर भी आया। मुठभेड़ के दौरान सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जिससे वह सुरक्षित रहे। पुलिस ने आरोपी से दो अवैध पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। घायल आरोपी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई से नरवाना में व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
पंजाब भागने की फिराक में था बदमाश
बदमाश अनूप ने बताया कि उसने पहले भी हिसार मे गोली चलाकर वारदात को अंजाम दिया है व पंजाब भागने की फिराक में था। उसका एक साथी और है जो नरवाना का ही रहने वाला है।
वहीं डीएसपी कमलदीप राणा ने बताया कि जैन गारमेंट्स के मालिक को 50 लाख रुपये फिरोती मांगने की पर्ची देने में बाद दुकान पर फायरिंग करके गया था जिसकी मुखबरी मिली थी कि वह दूसरी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। हमारी सीआईए नरवाना ने दाता सिंह वाला के पास नाका लगा दिया। दाता सिंह वाला से रेवर की तरफ रजवाहे के पास मुठभेड़ हो गई ,जिसमें सीआईए टीम बाल-बाल बच गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)