Edited By Manisha rana, Updated: 17 Dec, 2025 08:13 AM

करनाल में नेशनल हाईवे पर कुटेल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यहां ट्रक ट्राले ने स्कूटी सवार बाप और बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई।
करनाल : करनाल में नेशनल हाईवे पर कुटेल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यहां ट्रक ट्राले ने स्कूटी सवार बाप और बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों स्कूटी पर सवार होकर पानीपत की तरफ जा रहे थे। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर करनाल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

जांच अधिकारी राम मेहर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे पर ट्राले ने पीछे से स्कूटी पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई है। ट्रक ट्राला चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। जाच कर्मचारी ने बताया कि दोनों मृतक नगला मेघा के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)