Holidays: हरियाणा के सरकारी कर्मियों की बल्ले-बल्ले, साल 2026 में छुट्टियों की भरमार, सरकार ने जारी किया कैलेंडर

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Dec, 2025 08:43 AM

haryana annual holiday calendar 2026 release

हरियाणा सरकार ने कैलेंडर वर्ष 2026 के दौरान राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में लागू होने वाले सार्वजनिक अवकाशों, प्रतिबंधित अवकाशों, परक्राम्य लिखत अधिनियम के अंतर्गत अवकाशों तथा विशेष दिवसों की घोषणा की है।

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने कैलेंडर वर्ष 2026 के दौरान राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में लागू होने वाले सार्वजनिक अवकाशों, प्रतिबंधित अवकाशों, परक्राम्य लिखत अधिनियम के अंतर्गत अवकाशों तथा विशेष दिवसों की घोषणा की है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी की गई है। विभिन्न अवकाशों को 3 अनुसूचियों में रखा गया है जबकि चौथी अनुसूची में दिवसों को रखा गया है।

राजपत्रित अवकाश
अधिसूचना अनुसार वर्ष 2026 में राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में सभी शनिवार और रविवार के अतिरिक्त विभिन्न राजपत्रित अवकाश घोषित किए गए हैं। इनमें 23 जनवरी को सर छोटू राम जयंती/चसंत पंचमी, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 4 मार्च की होली, 23 मार्च को शहीदी दिवस (भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव), 26 मार्च को रामनवमी, 31 मार्च को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर जयंती एवं बैसाखी, 27 मई को ईद-उल-जुहा (बकरीद), 17 जून को महाराणा प्रताप जयंती, 29 जून को संत कबीर जयंती, 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस, 28 अगस्त को रक्षाबंधन, 4 सितम्बर को जन्माष्टमी, 23 सितम्बर को शहीदी दिवस/हरियाणा वार हीरोज शहीदी दिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती, 20 अक्तूबर को दशहरा, 26 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 9 नवम्बर को विश्वकर्मा दिवस, 24 नवम्बर को श्री गुरु नानक देव जयंती तथा 25 दिसम्बर को क्रिसमस दिवस शामिल हैं। जो त्यौहार या अवसर साप्ताहिक अवकाश (शनिवार या रविवार) के दिन पड़ रहे हैं, उन्हें अलग सार्वजनिक अवकाश के रूप में शामिल नहीं किया गया है। इनमें 1 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि, 21 मार्च को ईद-उल-फितर, 19 अप्रैल को परशुराम जयंती/अक्षय तृतीया, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 11 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 1 नवम्बर को हरियाणा दिवस और 8 नवम्बर को दिवाली शामिल हैं।

प्रतिबंधित अवकाश
राजपत्रित अवकाशों के अतिरिक्त, सभी नियमित एवं आऊटसोर्स कर्मचारियों को प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में से अपनी पसंद के कोई भी 3 अवकाश लेने की अनुमति होगी। वर्ष 2026 के लिए घोषित प्रतिबंधित अवकाशों में 12 फरवरी को गुरु ब्रह्मानंद जयंती/महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 1 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 25 मई को महर्षि कश्यप जयंती, 18 जून को श्री गुरु अर्जन देव शहीदी दिवस, 26 जून को मुहर्रम, 15 अगस्त को हरियाली तीज, 26 अगस्त को मिलाद-उन-नबी/ईद-ए-मिलाद, 29 अक्तूबर को करवा चौथ, 9 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 15 नवम्बर को छठ पूजा, 14 दिसम्बर को श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस तथा 26 दिसम्बर को शहीद उधम सिंह जयंती शामिल हैं।

परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के अंतर्गत अवकाश
परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत (न्यायिक न्यायालयों को छोड़ कर) वर्ष 2026 में हरियाणा में सभी रविवारों के अतिरिक्त 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 4 मार्च को होली, 21 मार्च को ईद-उल-फितर, 1 अप्रैल को एनुअल क्लोजिंग ऑफ बैंक अकाऊंट, 14 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर जयंती, 1 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 27 मई को ईद-उल-जुहा (बकरीद), 17 जून को महाराणा दिवस, 4 सितम्बर को जन्माष्टमी, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती, 20 अक्तूबर को दशहरा, 26 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 9 नवम्बर को विश्वकर्मा दिवस, 24 नवम्बर को गुरु नानक देव जयंती तथा 25 दिसम्बर को क्रिसमस दिवस को परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश माना जाएगा।

विशेष दिवस
इसके अतिरिक्त वर्ष 2026 में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 12 मार्च को संत लाधू नाथ जी जयंती, 15 मार्च को हसन खान मेवाती शहीदी दिवस, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 27 अप्रैल को संत धन्ना भगत जयंती, 29 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर जी जयंती, 23 मई को श्री गुरु गौरक्ष नाथ स्मृति दिवस, 31 मई को मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती, 9 जून को वीर बंदा बैरागी बलिदान दिवस, 4 जुलाई को भाई लखी शाह वंजारा जयंती, 7 जुलाई को भाई मक्खन शाह लुबाना जयंती, 15 जुलाई को कवि बाजे भगत जयंती, 27 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, 26 अगस्त को श्री गुरु जम्भेश्वर जी जयंती, 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जयंती, 6 अक्तूबर को महाराजा अजमीढ़ जयंती, 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, 12 नवम्बर को संत नामदेव जयंती, 22 नवम्बर को वीरांगना झलकारी बाई जयंती, 4 दिसम्बर को संत सैन भगत महाराज जयंती और 20 दिसम्बर को महाराजा शूरसैनी जयंती को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। हालांकि, इन अवसरों पर कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं होगा, लेकिन सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में इन महान विभूतियों को स्मरण किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!