वैष्णो देवी मंदिर के सामने फर्नीचर गोदाम में लगी आग, बड़ा हादसा टला... इलाके में मची अफरा-तफरी

Edited By Isha, Updated: 16 Dec, 2025 11:22 AM

a fire broke out in a furniture warehouse near the vaishno devi temple

माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने स्थित फर्नीचर बनाने के गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गोदाम की पहली मंजिल से तेज धुआं व आग की लपटें बाहर

फरीदाबाद(अनिल राठी): माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने स्थित फर्नीचर बनाने के गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गोदाम की पहली मंजिल से तेज धुआं व आग की लपटें बाहर निकलने लगीं।

सूचना मिलते ही एनआईटी फायर स्टेशन की दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में गोदाम के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ। एनआईटी फायर स्टेशन के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई कि एक नंबर माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने S.KUMAR नामक की फर्नीचर जे गोदाम में आग लग गई है। सूचना के बाद तुरंत टीम को अलर्ट किया गया और दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा गया। मौके पर देखा गया कि गोदाम का शटर बंद था और पहली मंजिल से घना धुआं निकल रहा था, जिससे अंदर प्रवेश करना मुश्किल हो रहा था।

दमकल कर्मियों ने पहले नीचे से ही पानी डालकर आग को काबू में करने का प्रयास किया। आग की लपटें बाहर तक तेजी से बाहर निकल रही थी जिसकी वजह से पहली मंजिल की सभी शीशे की खिड़कियां टूट के सड़क पर बिखर गई थी। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। शटर को काटकर गोदाम के अंदर प्रवेश किया गया, जहां आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।

गोदाम में लकड़ी, कपड़ा और फोम की अधिक मात्रा होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी। बताया गया कि गोदाम में एक मजदूर भी रहता था, लेकिन आग लगने के समय वह मंदिर गया हुआ था। गोदाम में मजदूर का घरेलू सामान खाना बनाने का रखा हुआ था उसका गैस सिलेंडर सुरक्षित रहा और वह नहीं फटा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दूसरी मंजिल तक आग ज्यादा नहीं पहुंच पाई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि आग के सही कारणों की जांच की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!