Edited By Isha, Updated: 16 Dec, 2025 10:44 AM

नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव डिंगरहेड़ी में रविवार देर शाम से सोमवार सुबह तक एक तेंदुआ जैसा संदिग्ध जानवर दिखा। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। एक मकान के परिसर में लगे सीसीटीवी में इस जानवर की हरकतें कैद हुई हैं।
डेस्क: नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव डिंगरहेड़ी में रविवार देर शाम से सोमवार सुबह तक एक तेंदुआ जैसा संदिग्ध जानवर दिखा। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। एक मकान के परिसर में लगे सीसीटीवी में इस जानवर की हरकतें कैद हुई हैं।
ग्रामीण गौरव और पुष्पा ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे उन्हें अपने मकान के सीसीटीवी में पहले एक परछाईं नजर आई। डरकर उन्होंने फुटेज की दोबारा जांच की तो 16 सेकंड के वीडियो में एक संदिग्ध जानवर दिखाई दिया, जिसे उन्होंने तेंदुआ समझा। इसके बाद उन्होंने 112 पर सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय कुछ नहीं मिला। सोमवार सुबह पुष्पा ने गाय के पास फिर उसी जानवर को देखा, जिससे वह बुरी तरह डर गईं। सूचना मिलते ही वन्यजीव विभाग की टीम और मोहम्मदपुर अहिर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
विभाग के कर्मचारी मुबीन आकाश और इतिफाक ने जानवर के पैरों के निशान की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वन्यजीव विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फुटेज में तेंदुआ जैसा जानवर नजर आ रहा है, लेकिन पैरों के चिन्ह अभी स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए पूरी तरह पुष्टि करना मुश्किल है।