Edited By Isha, Updated: 16 Dec, 2025 11:14 AM

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी को देंगे 288 करोड़ रुपए लागत की पांच बड़ी विकास परियोजना की सौगात दे सकते हैं। आज विकास रैली में मुख्यमंत्री 288 करोड रुपए लागत की पांच
हांसी(संदीप सैनी): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी को देंगे 288 करोड़ रुपए लागत की पांच बड़ी विकास परियोजना की सौगात दे सकते हैं। आज विकास रैली में मुख्यमंत्री 288 करोड रुपए लागत की पांच विकास परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
इनमें 10 करोड़ 84 लाख रुपए लागत का मल्टीपरपज हॉल, 200 करोड़ रुपए लागत से बनने वाली पुलिस लाइन , 61 करोड़ 44 लाख रुपए लागत की बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास तथा डंडेरी गांव में नवनिर्मित 33 के. वी. बिजली सब स्टेशन व लोहारी राघो गांव में 8 करोड़ 44 लाख रुपए लागत से बने इतनी ही क्षमता के बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।