सुनारिया जेल से राम रहीम ने लिखी मां को भावुक चिट्ठी, अनुयायियों को दिए कोरोना से बचने के टिप्‍स

Edited By Isha, Updated: 14 May, 2020 02:36 PM

ram rahim writes a letter to his mother from sunaria jail

जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  ने अपनी माता नसीब कौर के नाम चिट्ठी लिखी। सजा होने के बाद उसने सुनारिया जेल से पहली बार चिट्ठी लिखी है। राम रहीन ने लिखा है कि भगवान ने चाहा तो जल्‍द आऊंगा

सिरसाः जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  ने अपनी माता नसीब कौर के नाम चिट्ठी लिखी। सजा होने के बाद उसने सुनारिया जेल से पहली बार चिट्ठी लिखी है। राम रहीन ने लिखा है कि भगवान ने चाहा तो जल्‍द आऊंगा और आपका पूरा इलाज करवाऊंगा। उसने मां और डेरा सच्‍चा सौदा के अनुयायियों से कोरोना से बचने के टिप्‍स दिए हैं और पूरी ऐहतियात बरतने को कहा है। सुनारिया जेल से यह चिट्ठी बीते 7 मई को लिखी गई थी।
PunjabKesari
हनीप्रीत ने ट्वीट कर दिखाई चिट्ठी
जेल जाने के बाद पहली बार गुरमीत राम रहीम की चिट्ठी ऐसे सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। डेरा की वाइस चेयरपर्सन शोभा इंसा ने भी हनीप्रीत के ट्वीट को रीट्वीट किया है। चिट्ठी में राम रहीम ने अपनी मां से समय पर दवा लेने का अनुरोध किया है। उसने कहा है कि इस बीमारी से बचने के लिए सुबह-शाम 15-15 मिनट प्राणायाम करें और भगवान के नाम जपने करें। कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए साबुन से हाथ धोने के साथ व घर का पौष्टिक आहार लेने को भी कहा है। गुरमीत राम रहीम ने लिखा है कि ट्रस्ट के प्रशासनिक खंड की तरफ से सेवादारों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने दी जाए। किसी की निंदा न करें, जिससे किसी का दुख-तकलीफ हो। डेरा ने सेवा करना सिखाया है, इसलिए रक्तदान करने की जरूरत पड़े तो शिविर लगवाएं।

PunjabKesari
मां को दी ये सलाह
उसने पत्र में मां से तुलसी, नीम, गिलोय सहित अन्य चीजों का सेवन भी करने को कहा है।इसके साथ ही उसने डेरा सच्‍चा सौदा के अनुयायियों का आह्वान करते हुए लिख है कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोरोना संकट में जरूरतमंद लाेगों की सेवा करें व साथ ही अपना भी ख्याल रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!