Edited By Vivek Rai, Updated: 03 Jul, 2022 04:55 PM

मीडिया संस्थान के द्वारा प्राइम टाइम शो के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के खिलाफ पार्टी की महिला विंग ने सोनीपत में विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए उनके बयान को गलत तरीके...
सोनीपत(राम सिंहमार): एक मीडिया संस्थान द्वारा चर्चित न्यूज शो डीएनए के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के खिलाफ पार्टी की महिला विंग ने सोनीपत में विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज और सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार व मेयर निखिल मदान की अगुवाई में शहर के सुभाष चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया है। इस दौरान महिला विंग ने जमकर नारेबाजी भी की।
सरकार के इशारे पर राहुल को बदनाम करने का आरोप
कांग्रेस पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकालते हुए शहर के सुभाष चौक पर उनका पुतला फूंका गया। वहीं इस दौरान सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार और मेयर निखिल मदान ने कहा कि सरकार के इशारे पर एक मीडिया संस्थान ने कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उनके कार्यालय पर तोड़ फोड़ करने वालों को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चों को माफ कर देना चाहिए। लेकिन सरकार के इशारे पर राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इस बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश किया गया। डीएनए टीवी शो के दौरान यह दिखाने की कोशिश की गई कि राहुल उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को माफ करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)