Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jan, 2026 06:37 PM

शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल एडवोकेट नेतृत्व में शिवालिक मंच का एक प्रतिनिधिमंडल
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल एडवोकेट नेतृत्व में शिवालिक मंच का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को नगर निगम कमिश्नर पंचकूला आरके सिंह को मिला और उन्हें ज्ञापन देकर महात्मा गांधी आवास योजना के तहत गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट के आवंटन करने और पिंजौर में आदर्श प्रदर्शन आवासीय योजना के अंतर्गत बनाए गए 24 मकान गरीबों को प्रदान करने की मांग की। इस अवसर पर विजय बंसल के साथ पूर्व पार्षद सलीम दबकोरी, पूर्व पार्षद पंकज, बिशन सिंह, अमन आदि लोग भी थे। ज्ञापन लेने के तुरंत बाद नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तुरंत इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
बता दें कि इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को भी ज्ञापन देकर उपरोक्त मांग की थी मंत्री विपुल गोयल ने तुरंत नगर निगम कमिश्नर को फोन पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए थे। विजय बंसल ने कमिश्नर आर के सिंह को बताया कि हमने 22 अप्रैल 2024 को महानिदेशक शहरी विकास प्रधिकरण हरियाणा को महात्मा गांधी आवास योजना के तहत गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट के आवंटन करने और पिंजौर में आदर्श प्रदर्शन आवासीय योजना के अंतर्गत बनाए गए 24 मकान गरीबों को प्रदान करने हेतु ज्ञापन दिया था महानिदेशक ने आश्वासन दिया था कि जून 2024 तक उपरोक्त समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन उस ज्ञापन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
विजय बंसल एडवोकेट ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महात्मा गांधी आवास योजना 2009 के तहत बीपीएल परिवारों और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना बनाई थी जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न स्थानों में लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं और लोग अपने आवास बनाकर उनमें रह भी रहे हैं लेकिन जिला पंचकूला के पिंजौर, कालका नगर परिषद क्षेत्र के अधीन पिंजौर ब्लॉक के 27 गांव के लोग अभी भी 100-100 गज के प्लॉट से वंचित है। क्योंकि वर्ष 2010 में 27 पंचायत को पंचकूला नगर निगम में शामिल कर लिया गया था इसके बाद से नगर निगम द्वारा पात्र लोगों को प्लॉट आवंटित नहीं किए हैं।
इस विषय पर विजय बंसल एडवोकेट ने हरियाणा सरकार को कानूनी नोटिस भी भेजा था जिसके बाद पंचायत विभाग निदेशक ने नगर निगम में शामिल हो चुके सभी गांव के पात्र लोगों को भी प्लॉट देने के लिए इस विषय में शहरी स्थानीय निकाय विभाग महानिदेशक को पत्र भी लिखा था। जिसके बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग महा निदेशक ने नगर निगम पंचकूला के आयुक्त को गरीबों को प्लॉट आवंटित करने के लिए विगत 7 अगस्त 2018, 3 जनवरी 2019, 16 सितंबर 2019, 19 सितंबर 2020 और 8 जनवरी 2021 को पत्र लिखे लेकिन आज तक लाभ पात्र गरीबों को प्लॉट आवंटित नहीं किए गए है।
बंसल ने बताया कि इस विषय में उन्होंने वर्ष 2018 और नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर गरीबों अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को प्लॉट आवंटित करने की मांग की थी। महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक द्वारा नगर निगम आयुक्त पंचकूला को पांच बार पत्र लिखने के बाद भी प्लॉट आवंटित नहीं किए गए। कई गांवो के कई लोगों के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई है प्लॉट के इंतकाल भी हो गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें प्लॉट के कब्जे नहीं दिए गए हैं। इसलिए अब गांवो के लाभ पात्रों को प्लाटों के कब्जे दिए जाएं।
विजय बंसल ने बताया कि वर्ष 2009 में केंद्रीय शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिंजौर में आदर्श प्रदर्शन आवासीय योजना के अंतर्गत गरीबों को देने के लिए 24 मकान बनाने की आधारशिला तत्कालीन केंद्रीय शहरी एवं गरीब उन्मूलन मंत्री एवं मौजूदा सांसद कुमारी शैलजा द्वारा रखी गई थी और वर्ष 2012 में 24 मकानो का उद्घाटन कुमारी शैलजा द्वारा ही कर दिया गया था। दो मंजिला इन मकानों के अलावा यहां पर बहुउद्देशीय भवन, सामुदायिक केंद्र, और पार्क भी बनाया गया है। लेकिन पिछले लगभग 11 वर्षों से मकानो का आवंटन गरीबों को न दिए जाने के कारण अब मकान खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं। सरकार एवं प्रशासन की लापरवाही के कारण सरकार का करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री और तत्कालीन उपायुक्त पंचकूला विवेक अत्रे को ज्ञापन दिया था इसके बाद वर्ष 2015 में उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर आदर्श प्रदर्शन आवासीय योजना के अंतर्गत बनाए गए 24 मकान को आवंटन करने की पॉलिसी बनाई थी। लेकिन आज तक वह पॉलिसी लागू नहीं की गई इसलिए वह मकान गरीबों को आवंटित नहीं किए गए हैं। मकान अलॉट की फाईल नगर निगम पंचकूला कमीश्नर के पास यानि आपके कार्यालय में आगे की कार्यवाही के लिए विचाराधीन पड़ी है। महोदय इतना ही नहीं उपरोक्त 24 मकानों की रिपेयर पर बिना वजह पैसा खर्च किया जा रहा है।
विजय बंसल ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द 24 मकानों को गरीबों को आवंटित करने के निर्देश जारी करें।र क्या कर रही है। इससे सरकार द्वारा की गई कार्यवाही में भी पारदर्शिता नजर आती है। कुछ साल पहले करोना में अस्वस्थ होने पर वह अस्पताल में भी इसके जरिए अपने विभिन्न विभागों को नियंत्रित करते रहे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)