Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jan, 2026 09:54 PM

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी पर सिख धर्म से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप के बाद सिख समाज में नाराजगी है।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी पर सिख धर्म से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप के बाद सिख समाज में नाराजगी है। सिख संगठनों का कहना है कि इस बयान से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और ऐसे शब्द किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं। इस मुद्दे को लेकर दुनिया भर में सिख समुदाय में आक्रोश देखा जा रहा है।
हाल ही में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस संबंध में पुलिस और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर संबंधित नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। कमेटी का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयान सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाते हैं।
कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा ने बताया कि इस मामले को लेकर हरियाणा के राज्यपाल से मिलने के लिए भी समय मांगा गया है, ताकि एक प्रतिनिधिमंडल पूरे प्रकरण पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुख्य कार्यालय कुरुक्षेत्र में स्थित है, इसलिए उनकी मांग है कि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के खिलाफ कुरुक्षेत्र में मामला दर्ज किया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)