Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Jan, 2026 04:46 PM

हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानों ने एक बार फिर से बहादुरगढ़ के 7 पहलवानों ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानों ने एक बार फिर से बहादुरगढ़ का गौरव बढ़ाने का काम किया है। अखाड़े के 7 पहलवानों ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 3 गोल्ड और 4 कांस्य पदक हासिल किए हैं। पदक विजेता पहलवानों का अखाड़े में जोरदार स्वागत किया गया। 5 से 9 जनवरी तक चंडीगढ़ में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया था।
बता दें कि हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान कपिल ने 60 किलो भार वर्ग और हरदीप छिल्लर ने 130 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा में गोल्ड मैडल हासिल किया है। हरदीप छिल्लर वर्ल्ड और एशिया चैंपियनशिप में भी कई मैडल हासिल कर चुका है। वंही फ्रीस्टाइल कुश्ती के पहलवान रोहित दलाल ने 57 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया है।
इसी तरह फ़्रीस्टाइल कुश्ती के 92 किलो भार वर्ग में राहुल दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। वंही ग्रीको रोमन कुश्ती के 67 किलो भार वर्ग में कुणाल दलाल ने, 87 किलो भार वर्ग में कपिल फलस्वाल और 63 किलो भार वर्ग में साहिल दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। साहिल दलाल ने सीनियर नेशनल कुश्ती में गोल्ड मैडल भी हासिल किया है। 60 किलो भार वर्ग में अब साहिल सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेगा। साहिल ने सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने का भरोसा जताया है।
पदक जीतकर अखाड़े में लौटे पहलवानों का किया स्वागत

जब पहलवान पदक जीतकर अखाड़े में लौटे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। कुश्ती प्रशंसकों, कोच और साथी पहलवानों ने फूलमाला और मिठाई खिलाकर बधाई दी। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेंद्र पहलवान और अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर पहलवान सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच पहलवानों की तैयारी करवा रहे हैं। अर्जुन अवार्डी पहलवान और कोच धर्मेंद्र दलाल का कहना है मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। जो निरन्तर अभ्यास और लगन से मेहनत करता है उसे सफलता जरूर मिलती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)