Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 Nov, 2022 04:06 PM

हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे एमबीबीएस छात्रों के समर्थन में आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उतर आई है।
गोहाना(सुनील): हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे एमबीबीएस छात्रों के समर्थन में आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उतर आई है। इस बीच ओपीडी को आज बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं गोहाना में आईएमए के अन्तर्गत आने वाले निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी इस पॉलिसी का विरोध करते हुए ओपीडी को बंद रखा है,जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि अगर बॉन्ड पॉलिसी को वापस नहीं लिया गया तो सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बता दें कि आईएमए के आह्वान पर गोहाना में सुबह 8 से रात 8 बजे तक अस्पताल बंद है। जिससे मरीजों को निजी अस्पतालों में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ सीडी शर्मा और डॉ गजराज कौशिक का कहना है कि सरकार एमबीबीएस स्टूडेंट्स पर बॉन्ड पॉलिसी लगाई है,जो पूरी तरह से गलत है। उनका कहना है कि सरकार को दोबारा से विचार करके इस पॉलिसी को वापस ले लेना चाहिए,जिससे छात्रों का प्रदर्शन खत्म हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)