Jind: सफीदों में निजी चिकित्सक की हत्या का पर्दाफाश, रोड रेज से शुरू होकर मुठभेड़ में गिरफ्तारी तक पहुंची कहानी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Jul, 2025 07:59 PM

jind crime news private doctor murder exposed in safidon

सफीदों में एक निजी चिकित्सक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुलझा ली है। यह मामला एक सड़क विवाद (रोड रेज) से शुरू हुआ था, जो असंध के पास ढाबे से लेकर रामपुरा रोड तक चला और अंततः डॉक्टर की निर्मम हत्या में बदल गया।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : सफीदों में एक निजी चिकित्सक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुलझा ली है। यह मामला एक सड़क विवाद (रोड रेज) से शुरू हुआ था, जो असंध के पास ढाबे से लेकर रामपुरा रोड तक चला और अंततः डॉक्टर की निर्मम हत्या में बदल गया। दरअसल, 24 जुलाई को सफीदों निवासी निजी चिकित्सक डॉ. विकास अपने चार साथियों डॉ. सुनील, यशपाल (जो उनके साढ़ू हैं) समेत कुल 5 डॉक्टरों के साथ असंध के पास एक ढाबे पर गए थे। वहां उन्होंने शराब का सेवन किया। इसके बाद दो डॉक्टर अपनी गाड़ी में लौट गए, जबकि डॉ. विकास और यशपाल क्रेटा कार से सफीदों के लिए रवाना हुए।

रास्ते में उनकी गाड़ी के पास से एक फॉर्च्यूनर कार गुजरी, जिसमें एक पुरुष चालक और एक महिला सवार थी। इसके बाद दोनों गाड़ियों के बीच तेज रफ्तार रेस शुरू हो गई। रामपुरा रोड पर पहुंचते ही डॉ. विकास और यशपाल ने अपनी क्रेटा को फॉर्च्यूनर के आगे लगाकर उसे रोक लिया। तभी फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रेटा से टकरा गई।

चाकू से किया गया हमला, एक डॉक्टर की मौत

डॉ. विकास जब फॉर्च्यूनर चालक के पास पहुंचे तो उसने अचानक तेजधार हथियार से उन पर हमला कर दिया। जब डॉ. अनिल और यशपाल मदद के लिए पहुँचे, तो आरोपी ने उन पर भी वार कर दिए। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी फॉर्च्यूनर समेत मौके से फरार हो गया।

घायलों में से डॉ. विकास की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि डॉ. अनिल और यशपाल को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. विकास के पिता शिवकुमार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि घटनास्थल के सीसीटीवी में फॉर्च्यूनर का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था।

आरोपी की पहचान और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी

डीएसपी गौरव शर्मा के नेतृत्व में गठित पाँच पुलिस टीमों ने जांच शुरू की और आरोपी की पहचान जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप के रूप में की। सीआईए जींद के प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष की टीम ने आरोपी को नरवाना के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपी को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है आरोपी

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ हत्या समेत नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2023 में करनाल जिले की एक हत्या के मामले में पैरोल जंपर भी रह चुका है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!