Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Oct, 2024 03:24 PM
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पुलिस ने त्योहारी सीजन को लेकर पुख्ता बंदोबस्त करते हुए कमर कस ली है।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पुलिस ने त्योहारी सीजन को लेकर पुख्ता बंदोबस्त करते हुए कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि जनता को दुकानदारों का सहयोग करना चाहिए ताकि व्यवस्था बनी रहे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सभी थाना प्रबंधकों ने मार्केट में व्यापार मंडल तथा बाजार के प्रधानों के साथ बैठक कर तालमेल व समन्वय बनाने के लिए कहा।
जनता व दुकानदारों से की सहयोग की अपील
कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने नगर की जनता व दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण तथा अतिक्रमण से निपटने में सहयोग करें उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार बैरीकेटिंग की जाएगी ताकि ट्रैफिक नियंत्रण के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी सुचारू रहे। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने प्रदेशवासियों को धनतेरस दिवाली भैया दूज पर्व की अग्रिम बधाई भी दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)