Haryana News: अवैध खनन पर शिकंजा, बॉर्डर पर लगेंगे नाके...पुलिस कर्मी मांगे

Edited By Isha, Updated: 13 Jan, 2026 02:18 PM

crackdown on illegal mining checkpoints to be set up at the border

हरियाणा में अवैध खनन को रोकने के लिए सख्ती होगी। प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए दूसरे राज्यों के पास बॉर्डर पर नाके लगेंगे। खनन विभाग में पर्याप्त कर्मी नहीं हैं। इस कारण से पुलिस विभाग से डेपुटेशन प

चंडीगढ़: हरियाणा में अवैध खनन को रोकने के लिए सख्ती होगी। प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए दूसरे राज्यों के पास बॉर्डर पर नाके लगेंगे। खनन विभाग में पर्याप्त कर्मी नहीं हैं। इस कारण से पुलिस विभाग से डेपुटेशन पर 39 पुलिस कर्मी मांगे गए हैं, जिससे अवैध खनन की निगरानी और बेहतर हो सके।


हरियाणा के खान एवं भूविज्ञान और विकास एवं पंचायती राज मंत्री कृष्णलाल पंवार ने चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकारवार्ता में कई बिंदुओं पर जानकारी दी। खान एवं भूविज्ञान मंत्री पंवार ने बताया कि अवैध खनन की निगरानी की सबसे अधिक आवश्यकता दूसरे राज्यों के पास है। जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र हैं। इसलिए डेपुटेशन पर 39 पुलिस कर्मी मिलने पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ तालमेल करके निगरानी रखने का कार्य करेंगे। जो पुलिस कर्मी डेपुटेशन पर आएंगे यदि उनकी तैनाती के दौरान कहीं संलिप्तता या शिकायतें मिलेंगी तो उन्हें वापस मूल विभाग में ही भेज दिया जाएगा।

मंत्री कृष्णलाल पंवार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि हरियाणा में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं को जनस्वास्थ्य विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग संभालता है, दूषित पानी की कहीं दिक्कतें होती हैं उन्हें दूर कराने के लिए संबंधित विभाग पूरी गंभीरता से काम करते हैं। पत्रकार वार्ता में मंत्री पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी को संत रविदास की 649वीं जयंती कुरुक्षेत्र के उमरी में मनाई जाएगी। 

 
मंत्री ने बताया कि जीटी रोड स्थित कुरुक्षेत्र के उमरी में ही संत गुरु रविदास के मंदिर, छात्रावास और उनके नाम पर ही धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों कैबिनेट में पांच एकड़ जमीन संस्थान को फ्री में देने का निर्णय लिया है। पांच एकड़ जमीन पर संत शिरमोणि गुरु रविदास के नाम से भव्य संस्थान बनाने का फैसला हरियाणा सरकार ने लिया है। इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल होंगे। 

समारोह की अध्यक्षता विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे और आयोजन के प्रबंध के लिए ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहाकार सुदेश कटारिया भी जिम्मा संभालेंगे। आगामी बजट को लेकर कहा कि नायब सरकार लगातार बैठक कर रही है और जनहित के लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं। मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के स्थान पर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन(ग्रामीण) यानी वीबी-जी राम जी अधिनियम का कांग्रेस की तरफ से विरोध के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को राम का नाम लेने में दिक्कत है इसलिए वीबी जी राम जी का विरोध किया जा रहा है। अपने घुटने के ऑपरेशन कराने के लंबे समय से बाद अपने कार्यालय में मंत्री पंवार पहुंच तो उनका हालचाल जानने के लिए परिवहन मंत्री अनिल विज भी पहुंच गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!