हरियाणा में गोतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 तस्करों के पैरों में लगी गोली...सरगना समेत 3 फरार

Edited By Isha, Updated: 18 Mar, 2025 02:51 PM

police encounter with cow smugglers in haryana

डीएसपी अजाब सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की शाहिद उर्फ आडवानी, वारिस, अरमान व सब्बीर निवासीयान खरकड़ी रफीक निवासी खोड-बसई व रमजान निवासी भुतलाका सभी गौकशी

नूंह (ऐकेे बघेल): डीएसपी अजाब सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की शाहिद उर्फ आडवानी, वारिस, अरमान व सब्बीर निवासीयान खरकड़ी रफीक निवासी खोड-बसई व रमजान निवासी भुतलाका सभी गौकशी का धंधा करते हैं व अपने पास अवैध हथियार रखते हैं ।


आज उपरोक्त सभी खोरी कलां की तरफ से रेलवे लाईन के साथ-2 कच्चे रास्ते से होकर अपनी गाड़ी टाटा 407 में गाय भरकर गुरनावट होते हुए गौकशी के लिए राजस्थान की तरफ जाएगें,जिस सूचना पर अपराध शाखा तावडू पुलिस की दो अलग-2 टीमे गठित की गई । 


एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी का पीछा किया गया व दुसरी टीम द्वारा नाकाबंदी कर गांव खोरी की तरफ से आती हुई गो-तस्करों की गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया । गो-तस्कर पुलिस पार्टी को देखते ही जान से मारने की नियत से गाड़ी टाटा 407 को पीछे करके गाड़ी सरकारी में टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने लगे और अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर करने लगे ।

 

पुलिस को ओर से भी अपना बचाव करते हुये जवाब में गोली चलाई गई । जवाबी कार्यवाही में तीन गो-तस्कर वारिश निवासी खरकड़ी थाना सदर तावडू, रफीक निवासी खोड-बसई थाना रोजकामेव व रमजान निवासी भुतलका थाना सदर तावडू के पैरों में गोली लगने से उक्त घायल हो गये वहीं 03 अन्य गो-तस्कर अंधेरे का फायद उठाकर भागने में कामयाब हुये । 

 

आरोपीयों के कब्जे से एक 12 बोर बंदूक, 11 कारतूस, दो खाली खोल, एक देसी कट्टा, 4 खाली खोल, एक चाकू, पांच गाय व एक टाटा 407 व अन्य सामान बरामद हुआ ।उक्त तीनों घायलों को पुलिसकर्मियों ने काबू करके इलाज के लिये नल्हड मेडिकल कालेज नूंह में भर्ती कराया, जिस संबंध मे सम्बधिंत धाराओं के तहत थाना सदर तावडू मे मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही हैं । फरार अन्य गो-तस्करों की शीघ्र अति शीघ्र मुकदमा में गिरफ्तार किया जाएगा ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!