Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Jan, 2026 07:17 PM

भोंडसी थाना पुलिस ने 3 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है। तीनों सोहना गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर सोशल मीडिया
सोहना (सतीश कुमार) : भोंडसी थाना पुलिस ने 3 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है। तीनों सोहना गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बीच सड़क पर स्टंट करके ट्रैफिक नियमों की अवेहलना कर दूसरे वाहन चालकों की जान भी जोखिम में डाल रहे थे। पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार करते उस स्विफ्ट गाड़ी को भी हिरासत में ले लिया जिससे वे स्टंट कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक विवेक कुमार (20), मोहमद सनम (20) और दुर्गेश (23) हैं, जो कि उत्तर प्रदेश व बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। फिलहाल गुरुग्राम सरस्वती इंक्लेब में रहते हैं। उनका एक वीडियो सोहना गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा स्टंट करने का वायरल हुआ था। जिस वायरल वीडियो पर भोंडसी थाना पुलिस ने 6 जनवरी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी।
बता दें कि ऐसा भी नहीं है कि गुरुग्राम में स्टंटबाजी का यह कोई पहला मामला हो इससे पहले भी पुलिस द्वारा स्टंबाजी के वीडियो वायरल होने पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। लेकिन उसके बाबजूद भी आज के युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अपने-साथ-साथ अन्य लोगों की भी जान को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे में जरूरत ट्रैफिक पुलिस को स्टंटबाजों के लिए कोई ठोस योजना बनाने की ताकि ट्रैफिक नियमों की अवेहलना कर जान को जोखिम में डालकर स्टंटबाजों पर लगाम लगाई जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)