Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Jan, 2026 07:54 PM

सेक्टर-37 एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का हाथ-पैर बंधा शव सड़ी अवस्था में मिला। यहां पेट्रोल पंप के पीछे खाली ग्राउंड में जब एक व्यक्ति शौच के लिए गया तो उसने यह शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-37 एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का हाथ-पैर बंधा शव सड़ी अवस्था में मिला। यहां पेट्रोल पंप के पीछे खाली ग्राउंड में जब एक व्यक्ति शौच के लिए गया तो उसने यह शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सेक्टर-10 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप की मानें तो शव कई दिन पुराना है और देखने में ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को यहां डिस्पोज ऑफ किया गया है। मृतक की अभी कोई पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा आसपास के जिलों व राज्यों से भी गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा हो जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि पेट्रोल पंप के पीछे सेक्टर-37 में शनि मंदिर के पास शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। एक राहगीर उधर गया तो उसने शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। काफी प्रयास के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल शव की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नियमानुसार पोस्टमार्टम कराकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।