टीके लगाने पहुंची टीम के साथ मारपीट, बंधक बनाया, मामला दर्ज

Edited By vinod kumar, Updated: 27 Sep, 2021 10:31 AM

people of village beat up team that arrived to get the covid 19 vaccines update

कोविड-19 के टीके लगवाने पहुंची टीम के साथ गांव के लोगों ने मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को मुक्त कराया। पुलिस ने निवर्तमान सरपंच सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): कोविड-19 के टीके लगवाने पहुंची टीम के साथ गांव के लोगों ने मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को मुक्त कराया। पुलिस ने निवर्तमान सरपंच सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोल की तरफ से डा. नंदकिशोर एएमओ की अगुवाई में टीकाकरण टीम गांव कुंडल पहुंची थी। 

यहां पर सरकारी स्कूल में जब टीम काम कर रही थी तभी वहां पर निवर्तमान सरपंच मनोज, राजू प्रधान सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग पहुंचे। इन्होंने ड्राटा एंटी ऑपरेटर को धमकाकर कहा कि पहले उनके आदमियों को टीके लगाओ। इस पर ऑपरेटन ने कहा कि पहले जो लोग लाइन में लगे हैं उन्हें लगाने उपरांत लगाएंगे। इस बात पर मनोज ने ऑपरेटर कमलपाल को चांटा मार दिया। इसके बाद अन्य लोगों ने कुर्सी, टेबल, तोड़ते हुए टीम के बाकी सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

इसके बाद टीकाकरण काम रूकवाकर टीम को बंधक बना लिया। डॉ.नंदकिशोर के साथ भी गालीगलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बाद में जब टीम ने अपना सामान चेक किया तो वैक्सीन के आठ वायल व 150 सीरिंज गायब मिली।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!