MLA हॉस्टल और विधायकों के फ्लैट्स का होगा नवीनीकरण, स्पीकर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Dec, 2024 08:58 PM

mla hostel and mlas  flats will be renovated meeting with officials

एमएलए हॉस्टल और विधायकों के फ्लैट के नवीनीकरण को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने वीरवार को लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : एमएलए हॉस्टल और विधायकों के फ्लैट के नवीनीकरण को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने वीरवार को लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विस अध्यक्ष ने कहा कि विस परिसर के हैरिटेज ढाचे को बरकरार रखते हुए रखरखाव किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि विधान सभा परिसर का रखरखाव इस प्रकार से किया जाना चाहिए, जिससे यहां हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत की झलक साफ रूप से देखी जा सके। इस दौरान विधायकों के लिए नए फ्लैट के संबंध में भी बातचीत हुई। हरियाणा निवास, एमएलए हॉस्टल स्थित डिस्पेंसरी को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विधायकों के सभी फ्लैट्स की विभाग के स्तर पर एक प्रॉपर चैकिंग होनी चाहिए। विभाग को वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करनी चाहिए। सभी फ्लैट्स में वाइट वॉश होनी चाहिए। ऐसे ही खिड़कियों और दरवाजों की जरूरी मरम्मत तुरंत करनी चाहिए।

विस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे कैम्पस के सौंदर्यीकरण की तरफ भी विशेष रूप से ध्यान दिया चाहिए। बागवानी विभाग से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध ढंग से होने चाहिए। विस अध्यक्ष ने कहा कि दो एमएलए फ्लैट्स में डिस्पेंसरी बनी हुई है। अगर कहीं डिस्पेंसरी की नई बिल्डिंग बनेगी तभी उन दो फ्लैट्स को खाली करवाया जा सकता है। फिलहाल डिस्पेंसरी के सामने वाली जगह का प्रस्ताव भी इसके लिए ठीक है।

विस अध्यक्ष ने कहा कि पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस के सभी कमरे अक्सर फुल रहते हैं। इस कारण विधायकों के साथ आने वाले कर्मचारियों को समस्या आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए एम.एल.ए. हॉस्टल के आसपास किसी जगह पर नई बिल्डिंग के निर्माण की संभावनाएं तलाशनी चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!