शादी के 29 साल बाद हुआ चमत्कार, 61 वर्ष की आयु में सन्तान प्राप्ति

Edited By Shivam, Updated: 26 Nov, 2020 08:56 PM

miracle happened after 29 years of marriage having children at age of 61

टेस्ट ट्यूब बेबी, आईवीएफ 9 बार तथा आईयूआई 14 बार करा कर शादी के 29 साल बाद जब थक चुके थे तो भगवान ने अपनी लीला दिखाई। दम्पत्ति ने नब्ज दिखा कर अपना आयुर्वेदिक इलाज डॉ. केसी शर्मा, अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी से करवाया व सन्तान की...

अंबाला छावनी: टेस्ट ट्यूब बेबी, आईवीएफ 9 बार तथा आईयूआई 14 बार करा कर शादी के 29 साल बाद जब थक चुके थे तो भगवान ने अपनी लीला दिखाई। दम्पत्ति ने नब्ज दिखा कर अपना आयुर्वेदिक इलाज डॉ. केसी शर्मा, अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी से करवाया व सन्तान की प्राप्ति हुई। 

दम्पति ने अपना इलाज मद्रास तथा बैंगलोर के मशहूर अस्पतालों व चंडीगढ़ तथा दिल्ली के बड़े-बड़े अस्पतालों में करवाया था, परंतु लाखों  रूपये खर्च कर निराशा ही हाथ लगी पर हिम्मत नहीं हारी। एक दिन मुम्बई में रहने वाले मित्र ने बताया कि उसको भी शादी के 25 साल बाद बच्चे की प्राप्ति डॉ. केसी शर्मा, अमेरिकन हॉस्पिटल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी को नब्ज दिखा कर आयुर्वेदिक इलाज करवा कर हुई थी।

दोस्त ने बताया कि उसकी उम्र 61 वर्ष के शुक्राणु निल, से'क्स कमजोरी व शीघ्र'पतन था। पत्नी उम्र 57 वर्ष को हार्मोनल डिस्टर्बेंस व थाइरोइड की वजह से पीरियड आगे-पीछे, कभी ज्यादा कभी कम क्लोट्स के साथ आते थे, बच्चेदानी में रसौली, फाइब्रॉइड व ओवरी में सिस्ट थे, अंडा-ओवम नहीं बनता था, ल्यूकोरिया था, पीसीओडी था, कई-कई महीने पीरियड नहीं आता था। उसने सलाह दी कि अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार,अम्बाला छावनी से आयुर्वेदिक इलाज करवाए क्योंकि उसको भी वहीं से सन्तान की प्राप्ति हुई।

अमेरिकन हॉस्पिटल में नब्ज दिखा कर आयुर्वेदिक इलाज करवा कर कई स्त्रियों को 28 साल से रुकी माहवारी भी आ चुकी है एवम कई नि:सन्तान स्त्रियों की गोद भर चुकी है। भगवान कब भाग्य बदल दे कुछ नहीं कह सकते।

(नोट-पंजाब केसरी उपर्युक्त सामग्री में किए दावों का समर्थन व प्रमाणिकता नहीं प्रदान करता। यह केवल एकमात्र विज्ञापन है।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!