मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में 30 बेड के अस्पताल का किया उद्घाटन

Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Jul, 2023 06:38 PM

minister moolchand sharma inaugurated 30 bed hospital in ballabhgarh

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने रविवार को बल्लभगढ़ वासियों को एक और बड़ी सौगात दी। मंत्री शर्मा ने बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 में 30 बेड का पॉलीक्लिनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया।

फरीदाबाद( अनिल राठी): हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने रविवार को बल्लभगढ़ वासियों को एक और बड़ी सौगात दी। मंत्री शर्मा ने बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 में 30 बेड का पॉलीक्लिनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। वहीं मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7.5 करोड़ की लागत से सेक्टर 2 में 30 बेड का पॉलीक्लिनिक सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा। जिसमें छोटी-मोटी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। 1 साल के अंदर इस अस्पताल को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा जो कि  सेक्टर-2 सहित इस से लगते हुए इलाके के लोगों को काफी फायदा पहुंचाएगा।

इस मौके पर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता व अधिकारीगण मौजूद रहे। मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 2 के निवासी व आसपास के लोग परेशान थे कि उनके पास कोई अस्पताल नहीं है। इसी को देखते हुए सेक्टर 2 में 30 बेड का सरकारी पॉलीक्लिनिक अस्पताल का उद्घाटन किया गया है, जो कि करीब 7.5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। 1 साल के अंदर अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द ही वह सेक्टर 25 बल्लभगढ़ विधानसभा में एक और कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कराने वाले हैं। जिससे उस इलाके के लोगों को और बच्चों को काफी फायदा पहुंचेगा।

इसके साथ ही मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के फरीदाबाद दौरे पर जवाब देते हुए कहा कि यह प्राकृतिक आपदा थी। ऐसे में जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार जल्द से जल्द सभी लोगों को मुआवजा देने का काम करेगी। यह प्रक्रिया चल रही है। साथ ही साथ बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा राहत कैंप और सामग्री पहुंचाई जा रही है।

                        (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!