स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा के इस जिला अस्पताल ने किया टॉप, सोनीपत की CHC सर्वश्रेष्ठ

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jan, 2025 06:51 PM

this district hospital of haryana tops in health services

कुरुक्षेत्र सिविल अस्पताल को स्वच्छता एवं संक्रमण मुक्त माहौल पर प्रथम रैंक मिला है। इसके तहत 50 लाख का कैश अवॉर्ड मिलेगा।

डेस्कः हरियाणा स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर (HSHRC) ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत मरीजों को बेहतर सेवाएं देने में कायाकल्प अवॉर्ड की घोषणा की है। इस बार 769 सरकारी अस्पतालों को अवॉर्ड मिला है। इनमें 19 सिविल अस्पताल, 38 एसडीएच, 78 सीएचसी, 196 पीएचसी, 438 हेल्थ एंड वेलनेस एवं सेंटर एवं सब-सेंटर शामिल हैं। 196 में 22 पीएचसी को पहला रैंक मिला है। कुरुक्षेत्र सिविल अस्पताल को स्वच्छता एवं संक्रमण मुक्त माहौल पर प्रथम रैंक मिला है। इसके तहत 50 लाख का कैश अवॉर्ड मिलेगा। 18 अस्पतालों को प्रशंसा पुरस्कार मिला है। सोनीपत की बड़खालसा सीएचसी को कैटेगरी-ए में पहला रैंक मिला है। प्रदेश की 22 पीएचसी को भी ए कैटेगरी में पहला रैंक मिला है।

दो बेस्ट ईको फ्रेंडली सीएचसी

गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित सीएचसी ने ईको फ्रेंडली कैटेगरी की ए रैंक पाया। इस सीएचसी को 10 लाख रुपये का पुरस्कार, जबकि अम्बाला की बोह सीएचसी को ईको फ्रेंडली होने पर ए रैंक मिला है। बोह सीएचसी को 5 लाख के पुरस्कार से नवाजा गया।

92 सीएचसी को 1-1 लाख रुपये

92 अन्य सीएचसी को 1-1 लाख रुपये के सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ प्रदेश में 22 सीएचसी को बी कैटेगरी में रखा गया। इसके लिए उन्हें 1-1 लाख रु. के पुरस्कार से नवाजा गया।

196 स्वास्थ्य केंद्र कसौटी पर उतरे

196 स्वास्थ्य केंद्र कसौटी पर उतरे हैं। अम्बाला की बोह, भिवानी की सोहासरा, चरखी दादरी की बाढड़ा, फरीदाबाद की मोहना, फतेहाबाद की पीली मंदोरी, गुरुग्राम की वाजीरावाद, हिसार की अग्रोहा, झज्जर की पटौदा, जींद की शामलों कलां, कैथल की भागल, करनाल की गंगसीना, कुरुक्षेत्र की पिपली, नारनौल की मिर्जापुर बछोल शामिल हैं। जबकि ए कैटेगरी में शामिल 154 पीएचसी को 50-50 हजार का अवॉर्ड मिला। बी कैटेगरी की 42 पीएचसी को 50-50 हजार रुपये का अवॉर्ड मिला।

हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर्सः अम्बाला में सरधेरी, गागरवास, फतेहाबाद में कुकड़वाली,

गुरुग्राम में बासलंबी, हिसार में मुकलान, झज्जर में दडौली, जींद मेंढावी टेक सिंह, संगरोली, करनाल में सिंघरा, कुरुक्षेत्र में खारिंदवा, नारनौल में नांगल हरनाथ, नूंह में अट्टा औ सेलोठी, पानीपत में दिवाना, रेवाड़ी में कन्होरी, रोहतक में बालम, सिरसा लुदेसर, सोनीपत में बयानपुर, यमुनानगर में दामला, पहले रैंक के साथ 1-1 लाख, प्रथम रनरअप को 50 हजार, द्वितीय को 35 हजार व अन्य को 25-25 हजार कैश अवॉर्ड मिला है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!