Edited By Isha, Updated: 01 Feb, 2025 11:20 AM
ल्ली के बाद हरियाणा में मेट्रो का विस्तार हो रहा है। केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर को मंजूरी दी है। हरियाणा की ओर चलने वाली मेट्रो के विस्तार से सोनीपत से दि
सोनीपत: दिल्ली के बाद हरियाणा में मेट्रो का विस्तार हो रहा है। केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर को मंजूरी दी है। हरियाणा की ओर चलने वाली मेट्रो के विस्तार से सोनीपत से दिल्ली-एनसीआर में रोजाना सफर करने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जब से मेट्रो सेवा शुरू हुई है, तब से लोगों के लिए दिल्ली और गुरुग्राम में आवाजाही करना आसान हो गया है। लोग ट्रैफिक की भीड़- भाड़ से बचते हुए मेट्रो से सफर कर एक जगह से दूसरी जगह पर न केवल आसानी से पहुंच रहे हैं, बल्कि कम समय में इस दूरी को तय कर रहे हैं।
इस नए रूट पर 21 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे। ये रूट तैयार होने के बाद यूपी से गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से दिल्ली और हरियाणा के नाथूपुर तक जाने वालों को काफी फायदा होगा। यहां मेट्रो लाइन शहीद स्थल रिठाला का विस्तार होगा। रेड लाइन के स्टेशनों को बढ़ाने पर नरेला बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों की कनेक्टिवीटी में सुधार देखने को मिलेगा।
केंद्र सरकार द्वारा इस मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करने के बाद इस रूट को 4 साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इस प्रोजेक्ट पर 6,230 करोड़ रुपए अनुमानित लागत राशि खर्च होने का अनुमान जताया गया है। इस समय हरियाणा के गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक मेट्रो संचालित हो रही है। ऐसे में एक और रूट पर मेट्रो विस्तार से लोग खुश दिखाई दे रहे हैं।