Edited By Isha, Updated: 30 Aug, 2025 02:42 PM

लल्हेड़ी रोड, वाल्मिकी आश्रम के पास स्थित मकान से चोर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना गन्नौर की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गन्नौर: लल्हेड़ी रोड, वाल्मिकी आश्रम के पास स्थित मकान से चोर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना गन्नौर की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लल्हेड़ी रोड, वाल्मिकी आश्रम के पास रहने वाले विरेंद्र ने बताया कि वह 22 अगस्त की सुबह अपने परिवार के साथ बालाजी के दर्शन करने गए थे। 25 अगस्त की सुबह लौटे तो घर के अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था।
कमरों में रखे सोने चांदी के आभूषण, दो 2100 रुपये की माला, 15 हजार नगद, दो किलो देसी घी व एक जोड़ी जूते व चप्पल के अलावा बच्चों का स्कूल बैग भी चोरी मिला। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।