Edited By Manisha rana, Updated: 31 Aug, 2025 11:53 AM

सोनीपत शहर थाना क्षेत्र स्थित शिवा स्कूल में बच्चों के झगड़े में सुनवाई करने के लिए बुलाए गए दो पक्षों में झगड़ा कर मारपीट करने व स्कूल परिसर में हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप का मामला सामने आया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत शहर थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में बच्चों के झगड़े में सुनवाई करने के लिए बुलाए गए दो पक्षों में झगड़ा कर मारपीट करने व स्कूल परिसर में हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों के सदस्य नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दोनों का उपचार करवाने के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। स्कूल में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है।
पवन मलिक ने बताया कि उसका बेटा शहर के स्कूल में 11 वीं कक्षा में पढ़ता है। उससे दो दिन पहले स्कूल के अंदर जाकर कुछ बच्चों ने झगड़ा कर मारपीट की। आरोप है कि एक लड़के के पिता ने भी स्कूल में आने के बाद उसके बेटे से मारपीट की। जिसका विरोध करने पर लड़के के पिता ने उसे मुँह से काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने बीच-बचाव किया तो हथियार निकालकर हवा में लहराकर जान से मारने की धमकी दी। उसे झगड़े के दौरान काफी चोटें आई। घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।
वहीं दूसरे पक्ष के सोमबीर ने बताया कि उसका बेटा व बेटी स्कूल में पढ़ते है। उसका बेटा दसवीं कक्षा व बेटी 11 वीं में पढ़ती है। गत दिनों पहले उसकी बेटी से छात्र ने अभद्रता की। उसके बेटे ने विरोध किया तो आरोपित छात्र ने उसके साथ झगड़ा कर दिया। इस बारे में उसे स्कूल प्रबंधन की तरफ से स्कूल में बुलाया गया था। आरोप है कि आरोपित छात्र के पिता व अन्य ने स्कूल परिसर के अंदर मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के लिए वह अस्पताल में पहुंचे। जहां उसने अपना उपचार करवाया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)