Edited By Manisha rana, Updated: 02 Feb, 2025 08:23 AM
हरियाणा में लगातार मौसम बदल रहा है। आज सिरसा के रानियां में घनी तो पलवल, जींद, रेवाड़ी और नारनौल में हल्की धुंध है।
हिसार : हरियाणा में लगातार मौसम बदल रहा है। आज सिरसा के रानियां में घनी तो पलवल, जींद, रेवाड़ी और नारनौल में हल्की धुंध है। मौसम विभाग ने बीते दिन 1 फरवरी को 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, मगर कुछ स्थानों पर महज बूंदाबांदी ही देखने को मिली। वहीं दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने से वातावरण में नमी बढ़ने से धुंध देखने को मिली। 3 से 5 फरवरी तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी महीने में शुरूआत में लगातार ठंड देखने को मिलेगी, जबकि फरवरी के बीच में ठंड के तेवर ढीले पड़ जाएंगे। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी महीने में 5 से 6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसमें केवल 2 पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश होने की संभावना है। फरवरी महीने के पहले पखवाड़े में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 1 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहा। उन्होंने कहा कि 3 फरवरी, 11 फरवरी और 15 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)