जींद में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की हरियाणा कार्यकारिणी की बैठक, प्रदेशभर से जुटे पदाधिकारी

Edited By Isha, Updated: 24 Aug, 2025 05:22 PM

haryana executive meeting of international jat parliament held in jind

जींद के एक निजी होटल में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की हरियाणा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर से संगठन के पदाधिकारी एकत्र हुए और जाट समाज के उत्थान व संगठन की

जींद(अमनदीप पिलानिया): जींद के एक निजी होटल में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की हरियाणा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर से संगठन के पदाधिकारी एकत्र हुए और जाट समाज के उत्थान व संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा की गई।

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने बैठक में विशेष बातचीत के दौरान संगठन के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, "हमने समाज को मजबूत करने और इसकी एकता को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए वर्ष 2010 में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की स्थापना की। जाट समाज का तानाबाना देशभर में फैला है, लेकिन इसे विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की आवश्यकता थी।" पलसानिया ने आगे बताया कि संगठन में वर्तमान में 2500 से अधिक पदाधिकारी और हजारों सदस्य सक्रिय हैं।

देश के सभी राज्यों में कार्यकारिणी का गठन किया गया है, और संगठन के कार्यक्रमों में विश्वभर के जाट समाज के लोग एकजुट होते हैं। उन्होंने कहा, "समाज में समय और परिस्थितियों के अनुसार संगठनों का निर्माण होता है, और हमारा लक्ष्य जाट समाज को सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।"यह बैठक सामाजिक एकता, शिक्षा, रोजगार और समाज के समग्र विकास जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श का एक प्रभावी मंच साबित हुई। संगठन की इस पहल को उपस्थित पदाधिकारियों ने सराहा और भविष्य में इसे और सशक्त करने का संकल्प लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!