विज ने बिजली सेवा केंद्र में मारा छापा, SI को सख्त आदेश...शिकायतें 4 घंटे तक हो हल

Edited By Isha, Updated: 02 Feb, 2025 04:45 PM

power minister vij raided the electricity service center

आज बिजली मंत्री अनिल विज ने रोहतक के बिजली सेवा केंद्र में छापा मारा। इस दौरान उन्होंनेशिकायतकर्ताओं से खुद फ़ोन पर बात कर शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी मांगी।

रोहतक (दीपक):  आज बिजली मंत्री अनिल विज ने रोहतक के बिजली सेवा केंद्र में छापा मारा। इस दौरान उन्होंनेशिकायतकर्ताओं से खुद फ़ोन पर बात कर शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी मांगी।

PunjabKesari
इस मौके बिजली मंत्री अनिल विज ने एसई को निर्देश देते हुए कहा कि "जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा तक हल नही हुई उनकी जांच करते हुए सम्बन्धित स्टाफ से स्पष्टीकरण लेने के निर्देशदिए। इसके साथ ही एक शिकायतकर्ता की शिकायत 24 घंटे बीतने के बाद हल नही होने पर एसई को जांच कर सम्बन्धित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश दिए।

PunjabKesari

इस दौरान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में नजर आए। मंत्री पद छोड़ने के सवाल पर विज ने दो टूक जवाब दिया – “अगर किसी को मेरा पद छीनना है तो छीन ले, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।” उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई उनकी सीनियरिटी नहीं छीन सकता और उनका एकमात्र मकसद जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है।विज ने कहा, “मैं सात बार विधायक रह चुका हूं, न मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने की मांग की, न कोठी ली, न कोई लालसा रखी। अगर कोई मेरी सरकारी गाड़ी छीनना चाहता है, तो मेरे कार्यकर्ता खुद नई गाड़ी दे देंगे!”

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!