Edited By Isha, Updated: 02 Feb, 2025 04:45 PM
आज बिजली मंत्री अनिल विज ने रोहतक के बिजली सेवा केंद्र में छापा मारा। इस दौरान उन्होंनेशिकायतकर्ताओं से खुद फ़ोन पर बात कर शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी मांगी।
रोहतक (दीपक): आज बिजली मंत्री अनिल विज ने रोहतक के बिजली सेवा केंद्र में छापा मारा। इस दौरान उन्होंनेशिकायतकर्ताओं से खुद फ़ोन पर बात कर शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी मांगी।
इस मौके बिजली मंत्री अनिल विज ने एसई को निर्देश देते हुए कहा कि "जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा तक हल नही हुई उनकी जांच करते हुए सम्बन्धित स्टाफ से स्पष्टीकरण लेने के निर्देशदिए। इसके साथ ही एक शिकायतकर्ता की शिकायत 24 घंटे बीतने के बाद हल नही होने पर एसई को जांच कर सम्बन्धित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश दिए।
इस दौरान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में नजर आए। मंत्री पद छोड़ने के सवाल पर विज ने दो टूक जवाब दिया – “अगर किसी को मेरा पद छीनना है तो छीन ले, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।” उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई उनकी सीनियरिटी नहीं छीन सकता और उनका एकमात्र मकसद जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है।विज ने कहा, “मैं सात बार विधायक रह चुका हूं, न मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने की मांग की, न कोठी ली, न कोई लालसा रखी। अगर कोई मेरी सरकारी गाड़ी छीनना चाहता है, तो मेरे कार्यकर्ता खुद नई गाड़ी दे देंगे!”