Edited By Manisha rana, Updated: 01 Feb, 2025 11:41 AM
हरियाणा सरकार औद्योगिक विकास को लेकर कई योजनाएं बना रही है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार औद्योगिक विकास को लेकर कई योजनाएं बना रही है। सरकार 10 जिलों में नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने की योजना बना रही है। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि ये टाउनशिप तीन प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के किनारे बनाई जाएंगी, जिससे उद्योगों को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिल सके। सरकार ने पहले ही उन 10 क्षेत्रों की पहचान कर ली है, जहां ये औद्योगिक टाउनशिप स्थापित की जाएंगी। इस परियोजना को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए एक महीने का समय दिया है और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
इस परियोजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार
इस परियोजना से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनने से वहां नए कारखाने, फैक्ट्रियां और बिजनेस सेंटर खुलेंगे, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
इन 10 जिलों में बनेगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप
- गुरुग्राम
- हिसार (हिसार एयरपोर्ट के पास)
- सिरसा
- भिवानी
- नारनौल
- फरीदाबाद
- जींद
- अंबाला
- कैथल
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)