फतेहाबाद में 7 परिवारों में पसरा मातम, भाखड़ा नहर में समाई थी कार, 9 शव बरामद...3 अभी भी लापता

Edited By Manisha rana, Updated: 02 Feb, 2025 11:55 AM

car submerged in bhakra canal 9 bodies recovered

हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार को धुंध के कारण भाखड़ा नहर में क्रूजर कार गिर गई थी।

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार को धुंध के कारण भाखड़ा नहर में क्रूजर कार गिर गई थी। गाड़ी में 14 लोग सवार थे। अब तक 9 लोगों के शव मिल चुके हैं, 3 लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। गाड़ी में 7 अलग-अलग परिवारों के लोग मौजूद थे, जो आपस में रिश्तेदार थे। मृतकों में से 8 लोग फतेहाबाद के गांव महमड़ा के 5 परिवारों के सदस्य थे। जिस कारण पूरा गांव गम में डूबा हुआ है। 

ये तीन लोग लापता

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सभी लोग पंजाब के फाजिल्का में शादी समारोह में जाने के लिए 28 जनवरी को महमड़ा में इकट्ठे हुए। यहां से वह शादी में गए। सभी को शनिवार (1 फरवरी) को वापस लौटना था, लेकिन कार्यक्रम जल्दी निपटने के चलते वह रात को ही घर रवाना हो गए। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में बचने वालों में 45 वर्षीय जरनैल सिंह निवासी महमड़ा और 10 वर्ष का अरमान है। अरमान पंजाब के रियोंद का रहने वाला है और इस हादसे में अपने पिता जसविंद्र सिंह, मां रविंद्र कौर और 12 वर्षीय बहन संजना को खो चुका है। उसके पिता जसविंद्र सिंह का शव अभी भी नहीं मिला है। 

इनके शव बरामद

PunjabKesari

हादसे में जरनैल सिंह और अरमान ही जीवित बचे हैं, जबकि तारो बाई, लखविंद्र कौर जसविंद्र सिंह की तलाश अभी जारी है। गाड़ी चालक छिंद्र सिंह का शव हादसा स्थल के पास ही बरामद कर लिया गया था, जबकि झंडो बाई, बलबीर सिंह, जंगीरो बाई, सहजदीप कौर, रविंद्र कौर, संजना, कश्मीरो व कंतो का शव सिरसा के कालांवाली व रोड़ी क्षेत्र के बीच अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए हैं। टीमें आज फिर पंजाब क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू करेगी। सहजदीप का शव नहर से बहकर माइनर से होते हुए एक किसान के खेत में पहुंच गया था, जिसे किसान द्वारा पुलिस को सौंपा गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!