लापरवाही: करनाल में 30 फीट हाइट से गिरा श्रमिक, पुलिस ने ठेकेदार पर दर्ज किया केस

Edited By Isha, Updated: 02 Feb, 2025 06:13 PM

worker fell from 30 feet height in karnal

हरियाणा के करनाल में एक श्रमिक 25-30 फुट की हाइट पर काम करते समय नीचे गिर गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया

करनाल: हरियाणा के करनाल में एक श्रमिक 25-30 फुट की हाइट पर काम करते समय नीचे गिर गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। आज करीब छह दिन बाद श्रमिक ने चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

आरोप है कि उसके पिता को बिना किसी सेफ्टी बेल्ट के ही ऊपर चढ़ा दिया गया। जिससे लकड़ी की बल्लियां टूट गई और वे नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 करनाल के सेक्टर 9/8 पार्ट-2 निवासी विनोद पासवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता जगदीश पासवान पिछले 20 साल से ठेकेदार बब्लू के पास काम कर रहे थे। 27 जनवरी को वह अल्फा सिटी के एक मकान नंबर 89 में निर्माण कार्य करने गए थे। वहां बिना सेफ्टी बेल्ट के ऊंचाई पर चढ़कर काम करने को कहा गया। जब उनके पिता ने सेफ्टी इक्यूपमेंट की डिमांड की तो ठेकेदार ने कहा कि सब लोग ऐसे ही काम करते हैं, कुछ नहीं होगा, तुम भी कर लो।

 पिता मजबूरी में बांस और बल्लियों के सहारे चढ़कर काम करने लगे, लेकिन अचानक बल्लियां टूट गईं और वह नीचे गिर गए। इस हादसे में उनकी कमर और छाती की हड्डियां बुरी तरह टूट गईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!