Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Aug, 2025 04:11 PM

हरियाणा की एक पंचायत से 13.63 लाख रुपए की वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंचायत सदस्यों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
करनाल : करनाल जिले के गांव बदरपुर में पंचायत फंड से 13.63 लाख रुपए की वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंचायत सदस्यों ने इंद्री थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायत के अनुसार पंचायत ने गलियों और फिरनी को पक्का करने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। इसके लिए 60 एमएम और 80 एमएम पेवर ब्लॉक खरीदने का निर्णय लिया गया। पंचायत ने काम करने वाली कंपनी के खाते में 99,500 पेवर ब्लॉकों की खरीद के लिए 13 लाख 63 हजार 726 रुपए का भुगतान किया।
कंपनी ने शुरुआत में करीब 14 हजार ब्लॉक सप्लाई किए, लेकिन बाद में भेजे गए ब्लॉकों की क्वालिटी बेहद खराब पाई गई। पंचायत ने निम्न गुणवत्ता वाला माल लौटाते हुए कंपनी से सही ब्लॉक उपलब्ध कराने की मांग की। पंचायत की ओर से कंपनी को इस बारे में तीन अलग-अलग नोटिस भी भेजे गए, लेकिन न तो कंपनी ने गुणवत्तापूर्ण ब्लॉक भेजे और न ही भुगतान की गई राशि लौटाई। अब पंचायत द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)