Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Aug, 2025 05:22 PM

भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने करनाल दौरे के दौरान भिवानी की शिक्षिका की मौत मामले पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं होता
करनाल : भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने करनाल दौरे के दौरान भिवानी की शिक्षिका की मौत मामले पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं होता, तो वे किसी भी घटना को राजनीतिक रंग देने लगते हैं। फोगाट ने बताया कि मृतका के परिवार की मांग के बाद ही यह मामला सीबीआई को सौंपा गया है। परिवार का स्पष्ट बयान सामने आ चुका है और ऐसे संवेदनशील मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा।
इसी दौरान उन्होंने बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। बबीता फोगाट ने कहा कि इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी राजनीति का गिरता हुआ स्तर दर्शाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता की माता-पिता पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना न केवल निंदनीय है, बल्कि अशोभनीय भी है।
फोगाट ने विपक्ष से आग्रह किया कि वह इस तरह की बयानबाजी से परहेज करे और सकारात्मक राजनीति पर ध्यान केंद्रित करे। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझती है और नकारात्मक राजनीति करने वालों को खुद जनता जवाब देगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)