Haryana: अंबाला को मिली एक साथ मिली 2 सौगातें, मंत्री अनिल विज ने किया उद्घाटन

Edited By Isha, Updated: 19 Jan, 2025 02:53 PM

haryana ambala got 2 gifts together minister anil vij inaugurated it

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी स्थित गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाइट और जनता स्वीट्स के सामने बने नवनिर्मित फाउंटेन का उद्घाटन किया

अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी स्थित गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाइट और जनता स्वीट्स के सामने बने नवनिर्मित फाउंटेन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री अनिल विज ने खुद साइकिल चलाकर साइकिल ट्रैक का उद्घाटन किया है। वहीं मीडिया से बातची में अनिल विज ने कहा कि अंबाला के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार ने आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाया है। पहले ओपीडी(OPD) 300 तक सीमित थी, लेकिन अब यह संख्या 3000 से अधिक हो गई है। वातानुकूलित अस्पताल में सभी प्रकार के डॉक्टर और सुविधाएं उपलब्ध हैं।

 उन्होंने आगे कहा कि लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए सरकार ने सुभाष पार्क और अब साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं दी हैं. साइकिलिंग को शारीरिक व्यायाम का बेहतरीन तरीका बताते हुए उन्होंने कहा कि इस ट्रैक पर लोग स्वस्थ जीवनशैली अपना सकते हैं। इसके अलावा सड़क के किनारे एक नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट का निर्माण भी जल्द पूरा किया जाएगा, जिसमें देशभर के अलग-अलग व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा।

 
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पावर प्लांट से संबंधित आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट के सभी रास्ते साफ हो गए हैं. पर्यावरण मंत्रालय से अनापत्ति पत्र प्राप्त होने के बाद अब बीएचईएल को कार्य शुरू करने का निर्देश दिया जाएगा। अनिल विज ने साफ किया कि उनकी सरकार जनहित से जुड़े हर मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है. चाहे वह स्वास्थ्य सुविधाएं हों भ्रष्टाचार पर लगाम हो, या विकास कार्य, सरकार हर मोर्चे पर तत्पर है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!