मौसम विभाग की चेतावनी ने उड़ाई किसानों की नींद, बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की सम्भावना

Edited By Isha, Updated: 16 Jan, 2020 01:54 PM

meteorological department warns farmers of sleep possibility rain

मौसम विभाग की चेतावनी ने एक बार फिर किसानों की नींद उड़ा दी है। मौसम विभाग द्वारा 16-17 जनवरी को न केवल बारिश, बल्कि कुछ जगह ओलावृष्टि की भी आशंका जाहिर की है। विभाग की इस चेतावनी.........

लाडवा (शैलेंद्र) : मौसम विभाग की चेतावनी ने एक बार फिर किसानों की नींद उड़ा दी है। मौसम विभाग द्वारा 16-17 जनवरी को न केवल बारिश, बल्कि कुछ जगह ओलावृष्टि की भी आशंका जाहिर की है। विभाग की इस चेतावनी ने किसानों की नींद हराम कर दी है, क्योंकि गत सोमवार को लाडवा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हुई भारी बरसात व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक्सान हुआ है।

यदि मौसम विभाग द्वारा दी गई सूचना सही साबित हुई तो किसानों को अब सरसों, प्याज, टमाटर, आलू सहित अन्य सब्जियों के साथ-साथ गेहूं की फसल में भी भारी नुक्सान हो सकता है। सोमवार को क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि व बरसात से किसानों को भारी नुक्सान हो चुका है। यदि मौसम की मार इसी तरह किसानों पर पड़ती रही तो किसान न केवल कर्ज के बोझ तले दबकर रह जाएगा बल्कि उनके सामने भूखे मरने तक की नौबत पैदा हो जाएगी।

किसान सतीश कुमार, ऋषि पाल, सुनील कुमार, संजीव कुमार, ज्ञान सिंह, पवन कुमार, नवनीत सिंह आदि ने बताया कि ओलावृष्टि तो दूर अब तो बरसात भी उनकी फसलों के लिए नुक्सानदायक साबित होगी। पिछले सप्ताह हुई बरसात का पानी अभी उनकी फसलों से सुखा भी नहीं था कि गत सोमवार को तेज बरसात के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से उनकी सरसों व सब्जी की फसलों सहित अब गेहूं की फसल को भी नुक्सान होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!