राकेश टिकैत ने अंबाला-शामली हाईवे पर अंडरपास की मांग दोहराई, सरकार को दी सख्त चेतावनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jan, 2026 08:03 PM

rakesh tikait reiterated demand for an underpass on ambala shamli highway

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को यमुनानगर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

यमुनानगर (परवेज खान) : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को यमुनानगर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए टिकैत ने अंबाला-शामली हाईवे के मुद्दे पर सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि जब तक रादौर क्षेत्र के गांव पोटली को अंडरपास की सुविधा नहीं दी जाती, तब तक हाईवे का निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गांव पोटली के ग्रामीण लंबे समय से हाईवे के नीचे से सुरक्षित रास्ते की मांग कर रहे हैं। सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। टिकैत ने कहा कि किसानों को अब यह अच्छी तरह पता है कि अपने अधिकार कैसे हासिल किए जाते हैं और वे पिछले कई वर्षों से इसी तरह संघर्ष करते आए हैं। उनका कहना था कि हाईवे परियोजना अभी प्रारंभिक चरण में है, लेकिन अंडरपास की मंजूरी मिलने तक किसान निर्माण कार्य का विरोध करेंगे।

धान घोटाले के मुद्दे पर टिकैत ने जांच की मांग की और साथ ही किसानों की फसल को किसी भी राज्य में बेचने के अधिकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान की उपज को बॉर्डर पर रोकना गलत है, क्योंकि हरियाणा में अक्सर हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी धान आता है। टिकैत ने अपने ही संगठन के चढ़ूनी गुट द्वारा बॉर्डर पर धान रोकने की कार्रवाई पर असहमति जताते हुए कहा कि ऐसा करना किसान हितों के खिलाफ है।

उन्होंने दोहराया कि किसान अपनी फसल जहां चाहें वहां भेजने के लिए स्वतंत्र हैं और किसी भी प्रकार की रोक-टोक नीतिगत रूप से गलत है। फिलहाल प्रशासन और सरकार की अगली कार्रवाई पर सभी की नजर बनी हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!