Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Jan, 2026 10:34 AM

गुड़गांव में देर रात से ही मौसम में परिवर्तन हो गया। देर रात चली आंधी के बाद आज सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है। पिछले तीन दिनों से दिन के वक्त लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में देर रात से ही मौसम में परिवर्तन हो गया। देर रात चली आंधी के बाद आज सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है। पिछले तीन दिनों से दिन के वक्त लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था। तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन कल रात से बदले मौसम ने एक बार फिर पारा लुढ़का दिया है। शुक्रवार सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। वहीं, इस बारिश ने शहरवासियों को प्रदूषण से भी राहत प्रदान की है। शहर में बेहद खराब स्तर पर पहुंचे प्रदूषण स्तर को बारिश ने नियंत्रित करते हुए हवा को पूर्ण रूप से साफ कर दिया है। वहीं, इस बारिश का आनंद उठाने के लिए भी लोग आज अपने घर से बाहर निकले हैं। लोगों की मानें तो वह रिमझिम बारिश होने के बाद भी अपने कार्यालय जाने के लिए घर से बाहर निकल आए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस के धीमे पड़ने के कारण शहर में बारिश देरी से हुई है। पूरे दिल्ली एनसीआर में रिमझिम बारिश हो रही है। इसने मौसम में पूरी तरह से परिवर्तन ला दिया है। हालांकि शहर में हो रही इस बारिश ने गाड़ियों की रफ्तार को भी कम कर दिया है। सड़क पर सुबह के वक्त ही गाड़ियों की धीमी रफ्तार नजर आई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस के कारण बारिश करीब डेढ़ महीना लेट हुई है। नवंबर माह तक यह बारिश हो जाती थी, लेकिन इस बार बारिश आधे से ज्यादा जनवरी बीत जाने के बाद हुई है। इस मौसम में लोगों को सावधानी भी बरतने की जरूरत है।
वहीं, चिकित्सकों की मानें तो यह बारिश स्वास्थ्य के मद्देनजर काफी बेहतर है। पिछले दिनों पड़ रही सूखी ठंड के कारण जो लोग बीमार हो रहे थे उन्हें इस बारिश के बाद राहत मिल जाएगी। यह बारिश खासी जुकाम जैसी बीमारियों को रोकने के लिए काफी अच्छी है। वहीं, जिला प्रशासन की मानें तो गुड़गांव में देर रात से अब तक करीब एक एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आज गुड़गांव का अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक बने रहने की संभावना है वहीं, न्यूनतम तापमान एक बार फिर लुढ़ककर 5 डिग्री तक पहुंच जाएगा।