MCG की सदन की सामान्य बैठक आयोजित, वित्त एवं संविदा कमेटी के दो सदस्य चयनित

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Aug, 2025 05:34 PM

mcg house meeting held at hipa

नगर निगम गुरुग्राम के सदन की सामान्य बैठक सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, सेक्टर-18 में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई प्रस्ताव सर्वसम्मति...

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम के सदन की सामान्य बैठक सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, सेक्टर-18 में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक की शुरुआत में सरकार द्वारा मनोनीत तीन नए निगम सदस्यों नामत: सचिन देवतवाल, विक्रांत यादव और कृष्ण स्वामी को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। साथ ही, वार्ड-21 से निगम सदस्य अवनीश राघव के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें बधाई दी गई। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम की वित्त एवं संविदा कमेटी के दो सदस्यों का चयन किया गया। इनमें वार्ड-1 से सुंदर सिंह और वार्ड-25 से अनूप सिंह शामिल हैं। इस कमेटी की चेयरपर्सन स्वयं मेयर राजरानी मल्होत्रा हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


वित्त वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी गई, जिस पर चर्चा के दौरान वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) प्रणाली के विस्तार की सिफारिश की गई। सदन सदस्यों के नाम के साइनेज बोर्ड लगाने, स्ट्रीट लाइट रेट कॉन्ट्रैक्ट की स्वीकृति, अर्बन पीएचसी के लिए स्वास्थ्य विभाग को भूमि हस्तांतरण और विकास शुल्क में कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, पेयजल कनेक्शन मीटर के लिए शिविर लगाने, चारों जोन में एक-एक सीबीजी प्लांट स्थापित करने और अन्य विकासात्मक पहलुओं पर भी विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने कहा कि सीवरेज मॉनिटरिंग सेल द्वारा 40 क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां चरणबद्ध तरीके से अप्रैल 2026 तक सीवरेज समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा। 

 

 

उन्होंने लोगों को हो रही परेशानी को लेकर कहा कि निगम की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके। निगमायुक्त ने कहा कि निगम द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक और सुधारात्मक कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही, नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक और मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने सदन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से शहर के विकास की गति और भी तेज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!