ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी के 35 अभ्यर्थी NDA 155 SSB चयनित, महिला कैडेट्स ने दिखाई अद्वितीय उपलब्धि

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 05 Aug, 2025 08:29 PM

35 candidates of dreamers nda academy selected for nda

राष्ट्रीय रक्षा सेवा की चुनौतियों और अवसरों को देखते हुए, ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी, देहरादून ने इस जुलाई सत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। इस प्रतिष्ठित रक्षा कोचिंग संस्थान से कुल 35 अभ्यर्थी NDA 155 SSB इंटरव्यू में चयनित हुए

गुड़गांव, ब्यूरो : राष्ट्रीय रक्षा सेवा की चुनौतियों और अवसरों को देखते हुए, ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी, देहरादून ने इस जुलाई सत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। इस प्रतिष्ठित रक्षा कोचिंग संस्थान से कुल 35 अभ्यर्थी NDA 155 SSB इंटरव्यू में चयनित हुए, जिनमें से छह अभ्यर्थियों ने एक ही दिन उत्कृष्ट परीक्षा सफलता प्राप्त की। विशेष रूप से छह महिला कैडेट्स , कसक मेहरा, भावना, परमीत कौर, मालविका मरोलिया, अलीन, और मेघा मालवी  ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और ड्रीमर्स के समग्र प्रशिक्षण का प्रमाण देते हुए रक्षा क्षेत्र में महिलाएं सशक्त करने का अद्भुत उदाहरण स्थापित किया है।

 

अनुराग पांडे (11 SSB इलाहाबाद), कमल सिंह (AIR-18, 11 SSB इलाहाबाद) , हिमांशु गुनावत (12 SSB बेंगलुरु / 1 AFSB देहरादून), प्रिंस मेहरा (19 SSB इलाहाबाद),अभिषेक दंडोतिया (18 SSB इलाहाबाद), निकुंज खन्ना (19 SSB इलाहाबाद), कसक मेहरा (33 SSB भोपाल),भावना (11 SSB इलाहाबाद),परमीत कौर (33 SSB भोपाल),मालविका मरोलिया, अलीन, मेघा मालवी (4 AFSB वाराणसी सहित) तथा देश भर के 35 भावी अधिकारी।

 

NDA 155 SSB इंटरव्यू देश की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक चयन प्रक्रियाओं में से एक है। इस प्रक्रिया में शारीरिक फिटनेस, मानसिक सामर्थ्य, नेतृत्व क्षमता, आलोचनात्मक सोच, टीमव्र्क, संचार कौशल एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की गहन परीक्षा होती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!