Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Jul, 2025 04:02 PM

CET एग्जाम के बाद अब हरियाणा अध्यापक पात्रता ( HTET) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 30 व 31 जुलाई को होने वाले हरियाणा अध्यापक पात्रता ( एचटेट) परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए सोमवार को एडिशनल लेबर कमिश्नर एवं जिला में परीक्षा...
गुड़गांव,(ब्यूरो): CET एग्जाम के बाद अब हरियाणा अध्यापक पात्रता ( HTET) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 30 व 31 जुलाई को होने वाले हरियाणा अध्यापक पात्रता ( एचटेट) परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए सोमवार को एडिशनल लेबर कमिश्नर एवं जिला में परीक्षा के नोडल अधिकारी कुशल कटारिया ने सेंटर संचालकों तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में जिला शिक्षा विभाग से रचना बंसल ने पीपीटी के माध्यम से सभी को परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बैठक को संबोधित करते हुए कुशल कटारिया ने कहा कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी सेंटर संचालकों तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। उन्होंने कहा कि सभी सेंटर संचालक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर लें।
कुशल कटारिया ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल तीन की परीक्षा 30 जुलाई को एक शिफ्ट में दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 40 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 12327 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार लेवल दो व एक की परीक्षा 31 जुलाई को सुबह व शाम की दोपहर की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। लेवल 2 की परीक्षा 69 केंद्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक करवाई जाएगी जिसमें 20122 परीक्षार्थी शामिल होंगे। लेवल एक की परीक्षा के लिए 34 केंद्रों पर दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसमें 10334 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने सभी केंद्रों से संबंधित अधिकारियों को परीक्षा से जुड़ी तैयारियां समय रहते पूरे करने व परीक्षा केन्द्रों पर शौचालयों व बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के तहत सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने सेंटर संचालकों तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शंकाओं का निवारण भी किया।