Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Jan, 2026 10:05 PM

खांडसा इलाके में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद अपने साले को फोन कर मारपीट होने की बात कही और कहा कि आकर वह अपनी बहन को अस्पताल ले जाएं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): खांडसा इलाके में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद अपने साले को फोन कर मारपीट होने की बात कही और कहा कि आकर वह अपनी बहन को अस्पताल ले जाएं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतका की पहचान 27 वर्षीय शीलू के रूप में हुई है, जो पिछले चार साल से अपने पति और दो बच्चों के साथ यहां रह रही थी। पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर पति के खिलाफ सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी सन्नी दयाल खांडसा में एक श्रमिक के रूप में काम करता है। 28 जनवरी की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सन्नी ने गुस्से में आकर शीलू का गला घोंट दिया। दम घुटने के कारण शीलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी सन्नी ने खौफनाक कदम उठाते हुए कानपुर में रहने वाले अपने साले को फोन किया। फोन पर उसने बताया कि उसका और शीलू का झगड़ा हो गया और हाथापाई में उसे चोटें लगी हैं। ऐसे में वह गुड़गांव आकर अपनी बहन को देख लें और उसे डॉक्टर के पास ले जाएं। घबराए हुए साले ने तुरंत गुड़गांव में रहने वाली शीलू की बड़ी बहन को सूचना दी। जब बड़ी बहन आनन-फानन में खांडसा स्थित घर पहुंची, तो वहां शीलू का शव बेड पर पड़ा मिला और सन्नी वहां से गायब था।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के परिजनों की शिकायत पर आरोपी सन्नी दयाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी पति वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों और कानपुर स्थित पैतृक गांव में छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।