होलिका दहन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत, 3 घायल, नशे में धुत बिजली कर्मचारियों ने नहीं उठाया फोन

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Mar, 2023 08:44 PM

major accident occurred during holika dahan one killed

शहर के गांव मांदी में होलिका दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान 11 हजार वोल्ट का करंट का तार टूटकर गिर कर गया,जिससे गांव में अफरा-तरफी मच गया।

नारनौल(भालेंद्र यादव): शहर के गांव मांदी में होलिका दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान 11 हजार वोल्ट का करंट का तार टूटकर गिर कर गया,जिससे गांव में अफरा-तरफी मच गया। इस हादसे में एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई,जबकि तीन लोग घायल हो गए।  ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही बिजली कर्मचारियों को सूचना दी,लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और कर्मचारियों पर नशे में धुत होने का आरोप लगाया। 

PunjabKesari

बता दें कि मादी गांव के लोग होलिका दहन कर रहे थे। क्योंकि कल एक नई उमंग के साथ होली मनाई जाएगी,लेकिन उनकी खुशियां मातम में बदल गई। दहन के दौरान बिजली का तार टूट कर गिरा गया,जिससे पूरे गांव में हड़कंप मचा गया। इस हादसे में महक पुत्री विनोद उम्र 4 वर्ष,कलावती पति रामकिशन 65, सरोज पुत्री सुनील 19 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया।  

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!