Edited By Manisha rana, Updated: 11 Nov, 2024 09:26 AM
रोहतक के बसंतपुर गांव में हुड्डा खाप के चबूतरे पर हुई महापंचायत में 45 गांव के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बॉलीवुड फिल्म 2 पत्ती के खिलाफ हरियाणा के रोहतक में रविवार को बसंतपुर गांव में हुड्डा खाप के 45 गांव की महापंचायत हुई।
रोहतक : रोहतक के बसंतपुर गांव में हुड्डा खाप के चबूतरे पर हुई महापंचायत में 45 गांव के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बॉलीवुड फिल्म 2 पत्ती के खिलाफ हरियाणा के रोहतक में रविवार को बसंतपुर गांव में हुड्डा खाप के 45 गांव की महापंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश ने की।
महापंचायत में हुड्डा गोत्र को लेकर फिल्म में की गई टिप्पणी पर रोष जताया गया। फिल्म से हुड्डा शब्द हटाने की मांग की गई। साथ ही फिल्म का सामाजिक बहिष्कार करने का भी फैसला लिया गया। फिल्म को लेकर एक महीने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। हुड्डा खाप का कहना है कि फिल्म के सीन में कोर्ट के अंदर एक्टर कह रहा है कि हमारे पड़ोस में हुड्डाज रहते हैं। उन्होंने खुले में अपनी बहू को जिंदा जला दिया। मर्डर तो यह है। फिल्म में हुड्डा गोत्र की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।
वहीं हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया- हमें 25 अक्तूबर को रिलीज हुई दो पत्ती फिल्म पर आपत्ति है। उसमें गोत्र के बारे में टिप्पणी की गई है। हम इसकी निंदा करते हैं और सामाजिक बहिष्कार का ऐलान करते हैं। हम अपनी बहुओं को बेटियों से भी ज्यादा प्यार करते हैं। हमारी केंद्र और हरियाणा सरकार से मांग है कि इस पर ध्यान दिया जाए। हम शांति से कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमने एक महीने का टाइम देने का फैसला किया है। इसके बाद फिर खाप की पंचायत बुलाई जाएगी। एक खाप से नहीं होगा तो सर्व खाप की पंचायत बुलाई जाएगी। महापंचायत में फिल्म पर कार्रवाई के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। साथ ही चेतावनी दी कि एक माह में कोई उचित कार्रवाई नहीं की तो वे फिर से बैठक बुलाकर कड़ा कदम उठाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)