Edited By Isha, Updated: 14 Jan, 2026 11:17 AM

सुनारिया जेल रोड के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में दो दर्जन से अधिक स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्ते) मृत मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक साथ करीब 30 स्ट्रीट डॉग
रोहतक: सुनारिया जेल रोड के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में दो दर्जन से अधिक स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्ते) मृत मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक साथ करीब 30 स्ट्रीट डॉग के शव पड़े देखे, जिसके बाद पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पशु प्रेमियों ने नगर निगम के ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
पशु प्रेमियों का आरोप है कि मृत पाए गए सभी स्ट्रीट डॉग की हाल ही में नसबंदी की गई थी और गलत तरीके से की गई सर्जरी के कारण उनकी मौत हुई है। उन्होंने दावा किया कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट डॉग की नसबंदी के लिए जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसी की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। पशु प्रेमियों का कहना है कि संभवतः डॉग शेल्टर में सर्जरी के दौरान ही कुत्तों की मौत हुई और बाद में शवों को सुनारिया जेल रोड के पास फेंक दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पशु प्रेमी मौके पर एकत्रित हो गए और निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का निरीक्षण किया और पशु प्रेमियों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया। वहीं, नगर निगम के संबंधित ठेकेदार ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इन मृत स्ट्रीट डॉग से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उनका कहना है कि नसबंदी का कार्य नियमानुसार किया जाता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पशु चिकित्सकों की मदद से पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। जांच के बाद ही जिम्मेदारी तय की जाएगी। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में स्ट्रीट डॉग मृत मिलने से शहरभर में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।