मानसून सत्र में उठा DAP खाद की कालाबाजारी का मुद्दा, कृषि मंत्री ने दिया जवाब

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 09 Aug, 2022 07:49 PM

issue of black marketing of dap and fertilizers raised in monsoon session

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले नौ महीनों में डीएपी, उर्वरकों की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 135 फर्मों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): इनेलो विधायक अभय चौटाला ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन हरियाणा में डीएपी खाद की कालाबाजारी करने का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले नौ महीनों में डीएपी, उर्वरकों की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 135 फर्मों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। कृषि मंत्री ने एक रिपोर्ट पेश करते हुए अभय के सवाल का जवाब दिया।

 

235 फर्मों को नोटिस जारी कर 135 के लाइसेंस किए रद्द- कृषि मंत्री

 

दरअसल अभय चौटाला ने मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता, कालाबाजारी तथा जमाखोरी के मुद्दे को उठाया। कृषि मंत्री ने बताया कि अक्टूबर 2021 से जुलाई 2022 तक हरियाणा के 19 जिलों से 84 शिकायतें आई हैं। इस अवधि के दौरान  235 फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि 135 फर्मों के लाईसेंस रद्द करने के अलावा 39 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 613 प्रतिष्ठानों पर उडऩ दस्तों तथा पुलिस द्वारा छापे मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिले में सबसे अधिक 28 तथा पलवल जिले में 26 लाइसेंस रद्द किए गए हैं।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!