Edited By Nitish Jamwal, Updated: 07 Aug, 2024 05:40 PM
हरियाणा के सिरसा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 7 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। ये आदेश पहले पैराग्राफ में बताए गए अनुसार आपातकाल स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के सिरसा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 7 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। ये आदेश पहले पैराग्राफ में बताए गए अनुसार आपातकाल स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। वहीं सिरसा में तनाव न हो इसलिए सोशल मीडिया इंटरनेट पर 24 घंटों के लिए रोक लगा दी गई है। हरियाणा के होम सैक्ट्री अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि डेरा जगमालवाली में गद्दी के विवाद को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मध्य नजर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। आज शाम 5:00 बजे से कल रात तकरीबन 12:00 तक इंटरनेट बंद रहेगा। हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किया गया है। गवर्नमेंट ऑफ़ हरियाणा डिपार्टमेंट ऑफ़ होम अफेयर्स की तरफ से पत्र जारी किया गया है।
गद्दी को लेकर बढ़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का निधन हुआ था। जिसके बाद से पिछले कई दिनों से डेरा जगमालवाली में गुरुगद्दी को लेकर विवाद हो रहा है। डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद विवाद शुरू हुआ था। डेरे में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद गोली भी चली थी।
बता दें कि कल महाराज वकील साहब की अंतिम अरदास यानी श्रदांजलि सभा है, और गद्दी सौंपी जा सकती है। ऐसे में कोई तनाव की स्थीति पैदा न हो, इंटरनेट बंद करने की ये वजह भी हो सकती है। ये आदेश सार्वजनिक सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए जारी किया गया है, जिसमें व्यक्तिगत SMS, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग SMS, वॉयस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू परिवारों की ब्रॉडबैंड और लीज लाइनों द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को छूट दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)