Edited By vinod kumar, Updated: 27 Jan, 2021 10:29 PM

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद हरियाणा के तीन जिलों में बंद की गई टेलीकॉम सर्विस की अवधि को और बढ़ा दिया गया है। तीनों जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में अब 28 जनवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी। इसको लेकर...
चंडीगढ़ (धरणी): दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद हरियाणा के तीन जिलों में बंद की गई टेलीकॉम सर्विस की अवधि को और बढ़ा दिया गया है। तीनों जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में अब 28 जनवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी। इसको लेकर गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक इन तीनों जिलों में इंटरनेट सर्विस व सभी एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी। बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज के एसएमएस की सर्विस चलती रहेगी। इसके साथ वॉइस कॉल भी एक्टिवेट रहेगी। वीरवार शाम 5 बजे तक सर्विस बंद की गई हैं। अफवाहों और गलत सूचना के फैलने को रोकने के लिए सर्विस बंद की गई है।