Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2026 05:40 PM

भिवानी जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हांसी जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आई। आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन हांसी में सुरक्षा
हांसी(संदीप सैनी) : भिवानी जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हांसी जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आई। आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन हांसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वीरवार को पुलिस प्रशासन ने डॉग स्क्वायड की मदद से जिला सचिवालय और न्यायिक परिसर की सघन तलाशी अभियान चलाया तथा संदिग्ध वस्तुओं की जांच की।
तलाशी अभियान के दौरान शहर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने न्यायिक परिसर, जिला सचिवालय और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच करवाई। शहर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि मुख्यालय से सुरक्षा जांच और तलाशी अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर हर संदिग्ध स्थान और वस्तु की जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
वहीं पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने स्पष्ट किया कि हांसी के नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह कार्रवाई पूरी तरह एहतियात के तौर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और हर एंगल से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। तलाशी अभियान के चलते आमजन में भरोसा भी देखने को मिला और लोगों ने प्रशासन की सक्रियता की सराहना की।